खबर लहरिया ताजा खबरें आगरा से चित्रकूट तक ‘डिफेंस कॉरिडोर’ की बात पक्की

आगरा से चित्रकूट तक ‘डिफेंस कॉरिडोर’ की बात पक्की

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट(निवेश सम्मेलन) के दौरान प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर(कई शहरों को शामिल कर बनाया गया रास्ता) बनाने का ऐलान किया है। इसे बुंदेलखंड में बनाया जाएगा।
इस घोषणा के बाद उम्मीद की जा रही है कि इससे आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा भी होंगे।
उत्तर प्रदेश में ये कॉरिडोर आगराअलीगढ़कानपुरझांसीचित्रकूट में बनेगा। इससे करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा। वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से काफी फायदा मिलेगा। वहीं इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
यह दूसरा कॉरिडोर है जिसे उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा, जबकि पहला कॉरिडोर चेन्नई से बैंगलोर के बीच बनाया जाएगा।
इस कॉरिडोर को लेकर कई देशविदेश की कंपनियों के साथ एमओयू(प्रस्तावित ज्ञापन) साइन किया जाएगा और कई एकड़ जमीन में इसका निर्माण किया जाएगा।
इस कॉरिडोर के लिए कई एकड़ जमीन को चिह्नित भी कर लिया गया है और वहां जल्द ही काम भी शुरू किया जाएगा।