खबर लहरिया खेल आई पी एल शुरू होने वाला है!

आई पी एल शुरू होने वाला है!

साभार: ट्विटर/आई पी एल

क्रिकेट की दुनिया की बेहत लोकप्रिय सिरिस आई पी एल 5 अप्रैल से शुरू हो रही है।
20 ओवर में खेले जाने वाले ये मैच टी 20 के नाम से जाना जाता है। इस में दुनिया भर की क्रिकेट टीम्स भाग लेती हैं, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज़, दक्षिण अफ्रीका, न्यू ज़ीलैंड, और भारत के खिलाड़ी इस में शामिल हैं।
सबसे रोमांचक बात ये होती है कि इसमें अलग-अलग देश के खिलाड़ी एक साथ एक टीम में मिलकर खेलते हैं। टीम के नाम भारत के अलग प्रान्तों पर आधारित है, जैसे रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर, कोल्कता नाईट राइडर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेरडेविल, किंग्स एलेवेन पंजाब, गुजरात लायंस, सन राईसर्स हैदराबाद, राईसइंग पुणे सुपरजायंट्स।
टीम के मालिक बड़े उद्योग पति और उद्योग घर होते हैं, और ये अपनी टीम्स बनाने के लिए खिलाड़ियों को खरीदतें हैं। इसलिए खिलाड़ियों की बोली भी लगती है।
इस साल सबसे मेहेंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स रहे। इनकी बोली 14.5 करोड़ में गयी, और पुणे की टीम में ये शामिल हो गए हैं। इनके बाद इंग्लैंड के ही खिलाड़ी, बोलर टाइमल मिल्स कि बोली रही, जो 12 करोड़ की थी। आई पी एल की ये सिरीज़ मई 21 तक चलेगी, और फाइनल मैच हैदराबाद में मई 21 को खेला जायेगा।
आपको बता दे कि पिछले साल आई पी एल की सिरीज़ हैदराबाद की टीम जीती थी, और अब देखने को बनता है कि इस साल कौन जीतेगा।