खबर लहरिया खेल आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सौरभ चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सौरभ चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक

साभार: फेसबुक

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सौरभ चौधरी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। इस बार उन्होंने 52वें आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

चैंग्वां में हो रही इस चैम्पियनशिप में सौरभ ने जूनियर वर्ग में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।

16 वर्षीय सौरभ ने 581 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल सीरीज के शॉट में, जिससे गोल्ड मेडलिस्ट का निर्णय होना था, उसमें सौरभ ने अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी होजिन लिम से 3 अंक की बढ़त ली।

फाइनल में 10 का एक शॉट मिस करने के बावजूद 245.5 अंकों के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

फाइनल में सौरभ चौधरी ने पांच शॉट की दूसरी सीरीज से लीड ले ली, जो निर्णायक साबित हुई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पांचवें एलिमिनेशन सीरीज में 8.3 और 9.4 के निशाने के साथ वे तीसरे नंबर पर खिसक गए। हालांकि भारत की झोली में दो मेडल आए, लेकिन चीमा सिल्वर मेडल से चूक गए और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा।