खबर लहरिया खेल आईएसएसएफ विश्वकप के सेमीफाइनल में हारी हीना

आईएसएसएफ विश्वकप के सेमीफाइनल में हारी हीना

-ISSF-World-Cup-finals-Heena-Cukin copyदुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से महज एक अंक से चूक गयीं। ओलंपिक शूटिंग सेंटर में हीना अंतिम तालिका में 104 निशानेबाजों में 12वें स्थान पर रहीं।
हालांकि यह देखना अच्छा रहा कि उन्होंने रियो ओलंपिक से पहले 384 अंक से ज्यादा का स्कोर बनाया। आपको बता दें कि फाइनल में पहुंची सर्बिया की आठवी निशानेबाज ने अंत में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने 385 अंक का स्कोर बनाया था और उनके हीना की तुलना में कम ‘इनर 10’ अंक थे। अन्य की बात करे तो भारतीयों में श्वेता सिंह ने 378 और श्री निवेता परमानंतथम ने 377 अंक का स्कोर बनाया और क्रमशः 47वें और 52वें स्थान पर रहीं।
पुरूषों में अमेरिका के मैथ्यूज इमंस ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि सर्बिया के मिलेंको सेबिच ने रजत पदक और आस्टिया के गेरनोट रम्पलर ने कंस्य पदक अपने नाम किया।