खबर लहरिया ताजा खबरें अयोध्या मंदिर-मस्जिद मामले में एक नया मोड़

अयोध्या मंदिर-मस्जिद मामले में एक नया मोड़

the hindu

अयोध्या। 6 दिसंबर आने से पहले ही अयोध्या के हाशिम अंसारी ने बयान देकर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को गरम कर दिया। हाशिम अंसारी कह रहे हैं कि विवादित क्षेत्र में राम मंदिर ही बनना चाहिए। भगवान राम को आजाद कर देना चाहिए। यह कोई आम व्यक्ति नहीं हैं। वहां मस्जिद बनाने की पैरवी वाले मुकदमे में यह मुद्दई हैं। यानी मस्जिद बनने की मांग को लेकर मुकदमा करने वाली टीम में से एक हाशिम अंसारी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले को लेकर केवल राजनीति ही हुई है। वह अब इस मुकदमें को वापस लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान के लिए यह अपनी राजनीति चमकाने का जरिया है। इस मामले को लेकर कई राजनीतक दल अपनी राजनीति चला रहे हैं। इन सबके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। मुलायम सिंह हाशिम अंसारी से बात करने की बात कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता यह कह रहे हैं कि अंसारी पर किसी खास समूह के द्वारा ऐसा कहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

फोटो सभार द हिंदू