खबर लहरिया राजनीति अमरीकी अदालत में भारतीय जज

अमरीकी अदालत में भारतीय जज

Sri_Srinavasan

दिल्ली।भारत के चंडीगढ़ में जन्में अमरीकी नागरिक श्रीकांत श्रीनिवासन को अमरीका के अपील्स (सुप्रीम कोर्ट के बाद अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत) कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा श्रीकांत अब तक अच्छे वकील साबित हुए हैं, मुझे भरोसा है कि अब वो जज के रूप में भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभााएंगे।
भारत से श्रीनिवासन का नाता-श्रीकांत श्रीनिवासन का जन्म 23 फरवरी 1967 को हुआ था। उनका परिवार 1960 में भारत से अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में जाकर बस गया था।