खबर लहरिया वाराणसी अब आइटीबीपी की टीम करेगी सफाई

अब आइटीबीपी की टीम करेगी सफाई

ganga ghatजिला बनारस। एक तरफ जहां बनारस को साफ करने के हर तरीके फेल हो रहे हैं वहीं सरकार नए नए तरीके निकाल रही है बनारस को साफ करने के। अब आईटीबीपी, इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, की टीम सफाई करने में जुट गई है।
सोमवार को आई टीम ने अस्सी घाट पर झाड़ू लगाकर गंगा घाटों की सफाई की। टीम के प्रमुख सुरेन्द्र खत्री ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और कहा कि गंगा के साफ ना होने से जलीय जीव खत्म होते जा रहे है। मछलियां भी कम होती जा रही हैं, घडि़याल भी नहीं दिखे यहंा तक कि कछुए भी कम होते जा रहे हैं।
महापौर राम गोपाल ने बताया कि दिसम्बर महीने तक गंगा की गंदगी को साफ करने की एक मशीन लगाई जाएगी जो गंदगी को निकालेगी। यह मशीन टाटा कंपनी की तरफ से लगाई जाएगी। यह मशीन आदिकेशव घाट से लेकर अस्सी घाट तक सफाई करेगी।