खबर लहरिया ताजा खबरें राम रहीम पर फैसला आज, कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई मार्ग से जज पहुंचेंगे कोर्ट

राम रहीम पर फैसला आज, कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई मार्ग से जज पहुंचेंगे कोर्ट

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को सजा सुनाने के लिए विशेष सीबीआई न्यायाधीश को हवाई मार्ग से रोहतक जिला जेल में ले जाने के लिए जरुरी इंतजाम करने का आदेश दिया

दरअसल, राम रहीम के समर्थकों का आतंक देखते हुए सजा सुनाने वाले सीबीआई कोर्ट के जज की सुरक्षा सख्त कर दी गई है इस मामले में दोषी करार दिया गया राम रहीम इसी जेल में है
उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से इन न्यायिक अधिकारी एवं उनके दो कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित ले जाने के लिए जरुरी इंतजाम करने को कहा है
विशेष सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 15 साल से भी अधिक समय पहले महिला अनुयायियों से बलात्कार करने का दोषी ठहराया था
पंचकुला में दोषी करार दिये जाने के बाद गुरमीत को रोहतक लाया गया था क्योंकि उसके अनुयायी शहर में तथा हरियाणा एवं पंजाब के कई हिस्सों में हिंसा पर उतर आए हिंसा में 32 लोग मारे गए और 250 से अधिक लोग घायल हुए
राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जिस तरह का उत्पात मचाया उसे देखते हुए पुलिसप्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है हर आनेजाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं यहां धारा 144 लगी हुई है