खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले के कस्तूरबा स्कूल में जब बच्चे अचानक होने लगे बीमार

महोबा जिले के कस्तूरबा स्कूल में जब बच्चे अचानक होने लगे बीमार

जिला महोबा, ब्लाक चरखारी कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में 1 मई को अठारह लडकियां अचानक से बेहोश हो गये। बेहोशी को कारन कीड़ा मारबे वाली जहरीली दवाई को ज्यादा मात्रा में छिड़काव बताओ जा रओ। लडकियां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चलो।
असफा फ़ातिमा छात्रा ने बताई के जब दवाई छिड़क रई ती तब बाहर निकाल दओ तो फिर अंदर गये तो एक दम से उल्टी होन लगी।
प्रधानाध्यापिका पूनम द्विवेदी ने बताई के हम पहले दो दिन की छुट्टी पे हते जब सोमवार को हम आय हमने पूछी तो बताई के थोड़ो सो दवाई को छिड़काव करो सो लडकियां बीमार हो गये।
जाकी सूचना हमने तुरंत फ़ोन करके कैंप अधिकारी दायित्व प्राचार्य को दई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दई। और बच्चन को प्राचार्य जी की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लिबा गये।
शमा पाण्डेय बी. डी. ओ ने बताई के सुबेरे तिहत्तर बच्चन ने पोहा खाए और तेरह अधिकारी ने जिनमे से सिर्फ अठारह लडकियां बीमार भये बे दवाई की बजे से भये।
डॉक्टर विनोद कुमार चिकित्सा अधिकारी ने बताई के तीन लडकियां को भर्ती करे रए दूसरे दिन शाम के छुट्टी भई ती।

रिपोर्टर- सरोज और सुनीता प्रजापति

10/05/2017 को प्रकाशित