खबर लहरिया बुंदेलखंड जब राजनीति हो खून में तो कैसा डर? ख़ास श्रृंखला में मिलिए दिलाशा तिवारी से, नगर पालिका अध्यक्ष, महोबा

जब राजनीति हो खून में तो कैसा डर? ख़ास श्रृंखला में मिलिए दिलाशा तिवारी से, नगर पालिका अध्यक्ष, महोबा

बचपन से राजनीति में रूचि थी आगे भी राजनीति ही करूंगी। यह कहना है महोबा जिले की नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी का। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार को दिलाशा कैसे देगीं टक्कर आइये जानतें है उन्हीं से।
नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी का कहना है कि केंद्र और राज्य में किस पार्टी की सरकार है इससे हमें क्या मतलब है हम तो अपना काम करेगें। जनता का साथ है तो फिर किस चीज का डर है। मेरा लक्ष्य समाज सेवा करना है। मेरे पास पहले भी लोग मदद के लिए आतें थे मैं पहले भी समाज सेवा का काम कर चुकी हूं। अपने राजनीति सफर के बारें में दिलाशा तिवारी बता रही है कि मैं राजनीतिक परिवार से हूं। मेरे पापा भी राजनीति परिवार से थे। मेरे पापा पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति में मुझे लायें हैं। राजनीति में लानें का सारा श्रेय मेरे पापा को जाता है। मैं पहले भी राजनीति में रह चुकी हूं और सरपंच के पद पर काम कर चुकी हूं।
बचपन से राजनीति में रूचि थी।
रिपोर्टर-सुनीता प्रजापति और श्यामकली

Published on Dec 18, 2017